ओडिशा में नौ ट्रांसजेंडर छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की

ओडिशा में नौ ट्रांसजेंडर छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की

ओडिशा में नौ ट्रांसजेंडर छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की
Modified Date: May 4, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: May 4, 2025 5:04 pm IST

भद्रक (ओडिशा), चार मई (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले के एक स्कूल के नौ ट्रांसजेंडर छात्रों ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।

स्कूल के प्रधानाध्यापक मलयरंजन पांडा ने कहा कि भद्रक नगरपालिका के अंतर्गत बोलपोखरी, चरंपा में सरोजिनी संस्कृत विद्यालय के दो लेसबियन छात्रों सहित नौ ट्रांसजेंडर ने सामाजिक विषमताओं और कलंक को दरकिनार करते हुए दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की।

ओडिशा की दसवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए थे।

 ⁠

पांडा ने बताया कि रिया साही, जीतू स्वैन, जदुनाथ हांसदा, संजना सामल, सस्मिता बिंदानी, आशीर्वाद साहू, राजकिशोर दास, सिमा तंगुर और संध्या चंपिया की सफलता सिर्फ अकादमिक नहीं थी बल्कि यह व्यक्तिगत रूप से मिली जीत थी क्योंकि एक समय उनके परिवारों ने ही उन्हें छोड़ दिया था।

उन्होंने बताया कि दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद इन छात्रों को बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं। सभी के परिजनों ने उन्हें फोन कर आशीर्वाद दिया और प्रोत्साहित किया।

रिया साहू ने कहा, ‘‘मैंने पांच वर्ष पहले गंजम जिले के खलीकोट स्थित अपना घर छोड़ दिया था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मेरी तरह ही अन्य सभी लोग ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं। हम स्कूल के पास ही किराए के मकान में रह रहे हैं। अपमान और सामाजिक कलंक तथा अन्य बाधाओं के बावजूद हमारी मानसिक शक्ति और स्कूल से मिले प्रोत्साहन ने हमें दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने में मदद की।’’

रिया ने कहा, ‘‘मैं आगे पढ़ना चाहती हूं और सम्मान के साथ जीना चाहती हूं।’’

‘ऑल ओडिशा ट्रांसजेंडर वेलफेयर एसोसिएशन’ ने छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में