Nitin Gadkari hits out at his critics, shares video of event

नितिन गडकरी ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब, वीडियो शेयर कर बोले- पहले इसे देखें

गडकरी ने अपने आलोचकों पर निशाना साधा, कार्यक्रम का वीडियो साझा किया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 25, 2022/3:49 pm IST

नयी दिल्ली: Nitin Gadkari hits critics सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को अपने आलोचकों और मीडिया के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए उनके बयानों को गलत तरह से पेश किया जा रहा है। अपने बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहने वाले गडकरी को पिछले सप्ताह भाजपा संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया था। उन्होंने आज कहा कि वह सरकार और पार्टी के हित में इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएंगे।

Read More: ‘नहीं रहना पहले पापा के पास…मेरी मां के साथ करते हैं ऐसा…दूसरे पापा अच्छे हैं’ हाईकोर्ट में बच्चे ने कही ये बात

Nitin Gadkari hits critics गडकरी ने ट्वीट किया, ‘‘आज, एक बार फिर मुख्यधारा के मीडिया, सोशल मीडिया के एक वर्ग और कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए मेरे खिलाफ घृणित और मनगढ़ंत अभियान जारी रखने के प्रयास किये जा रहे हैं और सार्वजनिक समारोहों में मेरे बयानों को बिना सही संदर्भ के पेश किया जा रहा है।’’ केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को एक पुस्तक विमोचन समारोह में दिये गये अपने भाषण के यूट्यूब लिंक को ट्वीट किया जिसका सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

Read More: सोना 402 रुपये चमका, चांदी में 711 रुपये का उछाल

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं ऐसे तत्वों के इस तरह के दुर्भावनापूर्ण एजेंडे से कभी परेशान नहीं हुआ लेकिन सभी संबंधित लोगों को चेताया जा रहा है कि इस तरह की शरारत जारी रही तो मैं सरकार, पार्टी और अपने लाखों परिश्रमी कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में कानून का रास्ता अपनाने में संकोच नहीं करुंगा।’’

Read More: रिटायरमेंट के बाद पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 18000 रुपए, सरकार की ये है खास योजना, बुढ़ापे में आराम से कटेंगे दिन

अक्सर पार्टी और संगठन से जुड़ी कहानियां सुनाने वाले गडकरी ने पुस्तक विमोचन समारोह में एक पुरानी घटना का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के एक गांव में सड़क बनाने का जिम्मा लिया था और संबंधित अधिकारी को कहा था कि अगर वह उनके साथ खड़ा रहा तो सही है लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने इस बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘‘मुझे नतीजों की चिंता नहीं है लेकिन मैं यह काम करुंगा। अगर मुमकिन है तो मेरे साथ रहो, वरना मुझे कोई परेशानी नहीं है।’’

Read More: अब घर बनाने का सपना होगा साकार, सरीया के बाद सीमेंट और ईंट-रेत के भाव हुए कम

इस बयान को सोशल मीडिया पर इस तरह से पेश किया जा रहा है कि गडकरी को अपना पद खोने की कोई चिंता नहीं है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करके पूछा था कि गडकरी ऐसा क्यों कह रहे हैं। सिंह ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘भाजपा में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है।’’ गडकरी का ट्वीट भी आज तब आया है जब एक प्रमुख अखबार की खबर में भाजपा के कई वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष को कुछ अलग और सुर्खियों में रहने वाले बयान देने की प्रवृत्ति के लिए संसदीय बोर्ड से हटाया गया है। गडकरी ने ट्वीट में लिखा कि वह स्थिति स्पष्ट करने के लिए पुस्तक विमोचन में वास्तव में जो बोला था, उसका लिंक साझा कर रहे हैं।

‘अगर आपको है ये समस्या तो कोरोना होने का चांस है कम’ रिसर्च में हुआ खुलासा