राष्ट्रपति भवन में 11 और 18 नवंबर को नहीं होगा कोई ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह |

राष्ट्रपति भवन में 11 और 18 नवंबर को नहीं होगा कोई ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह

राष्ट्रपति भवन में 11 और 18 नवंबर को नहीं होगा कोई ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह

:   Modified Date:  November 10, 2023 / 09:01 PM IST, Published Date : November 10, 2023/9:01 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति के अंगरक्षक के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन में 11 और 18 नवंबर को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

‘चेंज ऑफ गार्ड’ (गार्ड परिवर्तन समारोह) एक सैन्य परंपरा है जो हर सप्ताह राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह के कार्यभार संभालने के लिए आयोजित किया जाता है।

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति के अंगरक्षक के 250 वर्ष के समारोह की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन में 11 और 18 नवंबर, 2023 को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा। ’’

राष्ट्रपति के अंगरक्षक (पीबीजी) का गठन 1773 में किया गया था और यह भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट है। यह एक ऐसी रेजिमेंट है, जो भारत के राष्ट्रपति के लिए औपचारिक कर्तव्यों का पालन करती है।

पीबीजी के जवान उत्कृष्ट घुड़सवार, सक्षम टैंकमैन और पैराट्रूपर्स होते हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)