‘क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया’ पूर्व सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना
'क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया' : 'No compensation given to farmers for damaged crops'
kisan katenge vote
चंडीगढ़ । कांग्रेस ने सोमवार को यहां हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन बारिश, प्रदूषण और दूषित पानी के कारण फसल बर्बादी सहित विभिन्न मुद्दों पर भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधा। हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से यहां शुरू हो गया। शून्य काल के दौरान, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
यह भी पढ़े : 1 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने किया किया छुट्टियों का ऐलान
उन्होंने कहा कि कई इलाकों में अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे किसान अगली फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने खेतों से पानी निकालने में पर्याप्त सहायता प्रदान करने में सक्षम नहीं होने के लिए भी सरकार को फटकार लगाई। नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि रेवाड़ी, नूंह, गुरुग्राम और पानीपत सहित राज्य के सात शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी खराब है।
यह भी पढ़े : 1 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने किया किया छुट्टियों का ऐलान

Facebook



