सोनिया, राहुल के खिलाफ मामले में कोई तथ्य नहीं, सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है: सिंघवी |

सोनिया, राहुल के खिलाफ मामले में कोई तथ्य नहीं, सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है: सिंघवी

सोनिया, राहुल के खिलाफ मामले में कोई तथ्य नहीं, सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है: सिंघवी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 07:55 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 7:55 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जिस ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है वो फर्जी है और उसमें कोई तथ्य नहीं है।

सिंघवी ने यह आरोप भी लगाया कि यह सब राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के तहत किया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड मामले में जो प्रक्रियाएं हो रही हैं वो कुछ भी नयी नहीं है क्योंकि जब यह मामला शुरू हुआ तो मैंने कहा था कि यह बड़ा ही विचित्र मामला है, जिसमें एक रुपये की लेनदेन नहीं है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक गैर-लाभकारी कंपनी बनाई गई जिसमें सोनिया गांधी और कुछ अन्य लोग निदेशक बनाए गए तथा यह सिर्फ ‘नेशनल हेराल्ड’ की संपत्तियों के प्रबंधन के लिए था।

सिंघवी ने कहा, ‘‘एक मनगढ़ंत और झूठा मामला दर्ज किया गया और अब आरोप पत्र दायर किया गया है। इसका कानूनी रूप से सामना किया जा रहा है।’’

उन्होंने दावा किया कि यह एक फर्जी मामला है और इसमें कोई तथ्य नहीं है।

राज्यसभा सदस्य सिंघवी ने कहा, ‘‘यह सब राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है।’’

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।

भाषा हक हक अमित

अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)