सुधाकरन को केरल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटाने की कोई जरूरत नहीं: थरूर
सुधाकरन को केरल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटाने की कोई जरूरत नहीं: थरूर
तिरुवनंतपुरम, आठ दिसंबर (भाषा) केरल में कांग्रेस प्रदेश कमेटी (केपीसीसी) में पूर्ण संगठनात्मक पुनर्गठन की खबरों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सुधाकरन को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पद से हटाने की कोई जरूरत नहीं है।
थरूर ने दलील दी कि कांग्रेस ने हाल में हुए उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में सुधाकरन के नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
थरूर ने कहा, ‘‘मुझे समझ में नहीं आता कि उनमें (सुधाकरन मे) कमी क्या है। मेरी राय में, वह (केपीसीसी प्रमुख के रूप में) बने रहने के हकदार हैं।’’
उनकी यह टिप्पणी केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठनात्मक फेरबदल की खबरों और नेताओं के एक वर्ग द्वारा सुधाकरन को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटाने की मांग के बीच आई है, जबकि नेताओं के अन्य वर्गों ने इस दृष्टिकोण को खारिज किया है।
थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी राय में, इस तरह के बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। सुधाकरन के नेतृत्व में पार्टी ने लोकसभा चुनावों में 19 सीट जीती हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की अपनी सीट बरकरार रखीं और वायनाड लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत का अंतर और बढ़ गया है। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने यह भी कहा कि सुधाकरन को पद से हटाने का कोई मतलब नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख का पद संभालने के अलावा, सुधाकरन लोकसभा में कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भाषा अमित धीरज
धीरज

Facebook



