अंडमान-निकोबार में पिछले तीन दिनों में कोविड​​-19 को कोई नया मामला नहीं आया

अंडमान-निकोबार में पिछले तीन दिनों में कोविड​​-19 को कोई नया मामला नहीं आया

अंडमान-निकोबार में पिछले तीन दिनों में कोविड​​-19 को कोई नया मामला नहीं आया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: February 21, 2021 4:50 am IST

पोर्ट ब्लेयर, 21 फरवरी (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गत तीन दिनों में कोविड-19 का कोई भी नया मामला नहीं आया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,014 मामले हैं।

उन्होंने बताया कि अब द्वीपसमूह में केवल तीन कोविड​-19 मरीजों का इलाज चल रहा है और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले के हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के अन्य दो जिले- उत्तर और मध्य अंडमान तथा निकोबार कोविड-19 मुक्त हैं क्योंकि दोनों जिलों में कोरोना वायरस का कोई उपचाराधीन मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को बीमारी से एक और मरीज ठीक हो गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,949 हो गई, जबकि 62 लोग अब तक संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अब तक कोविड-19 के लिए 2,57,213 नमूनों की जांच की है और जांच के अनुपात में संक्रमण की दर 1.95 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 5,089 स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि कम से कम 1,306 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

भाषा कृष्ण धीरज

धीरज


लेखक के बारे में