2 अक्टूबर को ट्रेनों में मिलेगा सिर्फ वेजिटेरियन, जानिए वजह

2 अक्टूबर को ट्रेनों में मिलेगा सिर्फ वेजिटेरियन, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - September 9, 2018 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली। आप अगर नॉन वेजिटेरियन हैं, और 2 अक्टूबर को ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको ये खबर सुनकर निराशा हो सकती है कि 2 अक्टूबर को आपको ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी खाना मिलेगा। बता दें कि IRCTC ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्पेशल शाकाहारी मेन्यू पेश करने जा रहा है। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता के अनुसार, सभी जोनल रेलवे में आईआरसीटीसी ऑपरेटर को निर्देश दिए गए हैं कि वह गांधी जयंती के अवसर पर ट्रेनों में सिर्फ शाकाहारी खाना ही परोसे। वहीं, अगर कोई यात्री 1 अक्टूबर से ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो उनके लिए दोनों ऑप्शन होंगे यानी वो लोग शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने ऑडर कर सकते हैं।

पढ़ें- रेप का आरोप लगाने वाली नन को विधायक ने बताया वेश्या,कहा-12 बार मजे लिए, 13वीं बार ये बलात्कार हो गया

मगर जो याात्री अगर 2 अक्टूबर को यात्रा  करेंगे उनके लिए केवल शाकाहारी  खाने का ही ऑप्शन होगा,  इसी तरह यदि यात्री 3 अक्टूबर को भी यात्रा पर रहेंगे तो उन्हें फिर से मांसाहारी खाना मिलना शुरु हो जाएगा। इस साल जनवरी में रेलवे बोर्ड ने फैसला किया था कि गांधी जयंती के अवसर पर ट्रेनों में मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाएगा। अब बीते हफ्ते रेलवे ने इस योजना को लागू कर दिया है। गांधी जयंती पर आईआरसीटीसी यात्रियों को स्पेशनल मेन्यू ऑफर करेगी। स्पेशल मेन्यू के तहत यात्रियों को गांधी जयंती पर विभिन्न तरह के परांठे, कुल्चे, पनीर की डिशेस और विभिन्न तरह की मिठाईंया मिलेंगी।

वेब डेस्क, IBC24