भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव की कोई योजना नहीं है: कैबिनेट सचिव
भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव की कोई योजना नहीं है: कैबिनेट सचिव
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) कैबिनेट सचिव टी वी सोमनाथन ने कहा है कि सरकार की अपनी भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव करने की कोई योजना नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सक्रिय शासन और समयबद्ध कार्यान्वयन (प्रगति) की 50वीं बैठक के बाद सोमनाथन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 85 लाख करोड़ रुपये की 3,300 से अधिक परियोजनाओं में 7,735 मुद्दे उठाये गये और इनमें से 7,156 का समाधान किया गया।
‘प्रगति’ एक समीक्षा प्रणाली है जिसका उद्देश्य विभिन्न कारणों से विलंबित परियोजनाओं को गति प्रदान करना है।
सोमनाथन ने कहा कि ‘प्रगति’ के माध्यम से हल किए गए 7,156 मुद्दों में से 35 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण से संबंधित थे, 20 प्रतिशत वन, वन्यजीव और पर्यावरण संबंधी मुद्दे थे, 18 प्रतिशत उपयोग/मार्ग के अधिकार से संबंधित थे, और अन्य में कानून व्यवस्था, निर्माण, बिजली उपयोगिता अनुमोदन और वित्तीय मुद्दों के कारण देरी हुई थी।
परियोजना में देरी का सबसे बड़ा कारण भूमि अधिग्रहण का मुद्दा बनने के बाद, क्या सरकार अपनी भूमि अधिग्रहण नीति की समीक्षा करने की योजना बना रही है, इस सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट सचिव ने कहा, ‘‘भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव करने की कोई योजना नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सभी परियोजनाओं की समीक्षा ‘प्रगति’ मंच द्वारा की जाती है, और राज्य इस तंत्र के माध्यम से अपने मुद्दों को हल करने के इच्छुक हैं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी राज्य, चाहे उनकी राजनीतिक व्यवस्था कैसी भी हो, अपनी परियोजनाओं को पूरा करना चाहते हैं और सभी मुख्य सचिव मुद्दों को सुलझाने में बहुत तत्पर रहे हैं।’’
सोमनाथन ने कहा कि ‘प्रगति’ योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 382 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है और इन परियोजनाओं में उठाए गए 3,187 मुद्दों में से 2,958 का समाधान किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री द्वारा समीक्षा की गई इन 382 परियोजनाओं में से 114 सड़कें और राजमार्गों से संबंधित थीं, 109 रेलवे से संबंधित थीं, 54 बिजली से संबंधित थीं, 20-20 पेट्रोलियम और कोयला से संबंधित थीं, 17 आवास और शहरी विकास से संबंधित थीं और 13 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण से संबंधित थीं।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



