उप्र : नोएडा के सेक्टर 49 में दो दुकानों में आग लगी
उप्र : नोएडा के सेक्टर 49 में दो दुकानों में आग लगी
नोएडा, सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर 49 स्थित एक दुकान में सोमवार दोपहर को अज्ञात कारण से भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दमकल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इस घटना में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं।
मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे फायर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 49 में एक दुकान में आग लगी है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
चौबे ने बताया कि इस घटना में दो दुकानें जल गईं, जबकि तीन को जलने से बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सीएफओ ने बताया कि जांच में पता चला है कि दुकान के ऊपर से बिजली की तार जा रही थी, जो टूटकर नीचे गिरी, जिसकी वजह से आग लगी है।
उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
बरोला गांव स्थित दुकान में लगी आग से आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई।
चौबे के अनुसार, घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे, जिन्हें सेक्टर 49 थाने की पुलिस और यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश

Facebook



