नोएडा : जन्मदिन की पार्टी में शराब पीकर झगड़ा कर रहे नौ छात्र गिरफ्तार
नोएडा : जन्मदिन की पार्टी में शराब पीकर झगड़ा कर रहे नौ छात्र गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), चार सितंबर (भाषा) थाना सूरजपुर क्षेत्र की मिग्सन सोसाइटी में बीती रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों में आपस में मारपीट हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मिग्सन सोसाइटी में रहने वाले समीर और पल्स नामक छात्र अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे और उस दौरान छात्रों ने शराब भी पी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्रों के बीच हुआ झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया।
सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि सबंधित छात्र ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं।
भाषा सं मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



