नोएडा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

नोएडा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

नोएडा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 26, 2023 / 09:46 am IST
Published Date: December 26, 2023 9:46 am IST

नोएडा (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के मयूर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर शौचालय की दीवार में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार में बैठी युवती समेत तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 ⁠

थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-126 स्थित मयूर गोल चक्कर के पास एक कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में लखनऊ निवासी तुषार चौधरी की मौत हो गई जबकि आगरा निवासी शुभम व लखनऊ निवासी सागारिका मित्रा घायल हो गए।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तुषार दिल्ली के करोल बाग में एक फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में नौकरी करते थे। शुभम ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

भाषा सं

शफीक

शफीक


लेखक के बारे में