एलिवेटेड रोड पर मरम्मत के चलते नोएडा पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

एलिवेटेड रोड पर मरम्मत के चलते नोएडा पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

एलिवेटेड रोड पर मरम्मत के चलते नोएडा पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया
Modified Date: April 8, 2024 / 12:30 am IST
Published Date: April 8, 2024 12:30 am IST

नोएडा, सात अप्रैल (भाषा) नोएडा में एलिवेटेड रोड के एक हिस्से पर रविवार दोपहर से मरम्मत शुरू कर दी गई, जिसके कारण सोमवार से यह हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यातायात पुलिस ने रविवार को पराशर्म जारी कर कहा, ‘‘लोगों को सूचित किया जाता है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य आज शाम लगभग चार बजे शुरू कर दिया गया है। इस काम को पूरा होने में लगभग 45 दिन लगेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘पहले चरण में सेक्टर-18 से एनटीपीसी तक काम होना है, जिसके मद्देनजर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से एनटीपीसी की ओर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।’’

 ⁠

पुलिस ने कहा कि हालांकि, एनटीपीसी से सेक्टर-60 तक यातायात की आवाजाही यथावत जारी रहेगी।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में