नोएडा : उप निरीक्षक ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा

नोएडा : उप निरीक्षक ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा

नोएडा : उप निरीक्षक ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा
Modified Date: January 8, 2026 / 04:07 pm IST
Published Date: January 8, 2026 4:07 pm IST

ग्रेटर नोएडा (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जिले के थाना दादरी में तैनात उप निरीक्षक ने दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मलूक सिंह रात को गस्त पर थे और उन्हें सूचना मिली कि कोट चैकी के पास राजमार्ग पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें दो लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जब उक्त गाड़ी की जांच की गयी तो उसमें पशुओं का मांस रखा हुआ था ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों अलीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शक होने पर उप निरीक्षक ने वहां प्राप्त मांस को जांच के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि आरोपी गोकशी करके मीट को दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में