नोएडा: लाखों रुपये के मोबाइल फोन के पार्ट्स लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तर

नोएडा: लाखों रुपये के मोबाइल फोन के पार्ट्स लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तर

नोएडा: लाखों रुपये के मोबाइल फोन के पार्ट्स लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 23, 2021 10:59 pm IST

नोएडा (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना क्षेत्र के सिरसा मोड़ से मोबाइल के पार्ट्स से भरे कैंटर को रोककर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व सिरसा मोड़ के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक कैंटर चालक को रोककर उसके साथ मारपीट करके मोबाइल फोन के पार्ट्स लूट लिये थे। कैंटर चालक ओप्पो कंपनी के गोदाम में मोबाइल पार्ट्स उतारने जा रहा था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने शनिवार को इस मामले में इरशाद, मोहित तथा विशाल नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो, लूटे गए मोबाइल पार्ट्स, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।

 ⁠

भाषा सं शफीक


लेखक के बारे में