उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे: तीनों छात्रों ने जमानत मिलने के बाद जेल से तत्काल रिहाई की मांग की | North-East Delhi riots: Three students seek immediate release from jail after getting bail

उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे: तीनों छात्रों ने जमानत मिलने के बाद जेल से तत्काल रिहाई की मांग की

उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे: तीनों छात्रों ने जमानत मिलने के बाद जेल से तत्काल रिहाई की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : June 17, 2021/6:30 am IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तनहा और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा देवांगना कालिता और नताशा नरवाल ने जेल से तुरंत रिहाई का अनुरोध करते हुए बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय का रुख किया।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति एजे भंभानी की पीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें कहा गया है कि जमानत संबंधी आदेश पारित होने के 36 घंटे बाद भी आरोपियों को जेल से रिहा नहीं किया गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)