Trains on UP-Bihar-Bengal route Cancelled

Trains cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर रद्द की डेढ़ दर्जन ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Trains cancelled: रेलवे ने रद्द की डेढ़ दर्जन ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट Trains on UP-Bihar-Bengal route Cancelled

Edited By :   Modified Date:  October 12, 2023 / 03:10 PM IST, Published Date : October 12, 2023/3:08 pm IST

Trains on UP-Bihar-Bengal route Cancelled: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कुल 23 बोगियां बीते बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। मौके पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। फंसे हुए यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। वहीं, रेलवे ने यूपी-बिहार-बंगाल रूट की कई ट्रेनें रद्द  करने के साथ 21 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

Read More: Amazon Offer 12 Oct: सैमसंग लवर्स के लिए खुशखबरी… बेहद सस्ते दाम में मिल रहे ये स्मार्टफोन्स, आज ही उठा लें मौके का फायदा

 

यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नवंबर 15124 जनशताब्दी को रद्द ।
  • 15125 जनशताब्दी को भी रद्द।
  • पटना वाराणसी मेमू पैसेंजर और भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस कैंसिल ।
  • दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के बीच चलने वाली तीन पैसेंजर मेमू ट्रेनों को दोनों दिशाओं (अप/डाउन) में कैंसिल।
  • बनारस से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल।
  • भागलपुर से चलकर अजमेर जाने वाली भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल।

Read More: Methi Pani Benefits: मेथी पानी पीने के फायदे 

इन ट्रेनों तो किया गया डायवर्ट

रेलवे ने नई दिल्ली पटना तेजस राजधानी और डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया है। यहां देखें डायवर्ट ट्रेनों की सूची

  • भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और कोलकाता नंगल दम वीकली एक्सप्रेस को बदले हुए रूट किउल-गया-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • डॉउन डायरेक्शन में गाड़ी संख्या 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और आनंद विहार- मधुपुर जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया, पटना होकर चलाए जा रहा है।

Read More:  Govt Jobs 2023: CHO के 900 से भी ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन से लेकर सैलरी तक यहां जानें पूरी डिटेल्स 

  • अप डायरेक्शन में बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस और दानापुर से चलकर पुणे जाने वाली दानापुर पुणे एक्सप्रेस को बदले हुए रूट आरा सासाराम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।
  • पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और पटना से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • गाड़ी संख्या 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया। इन ट्रेनों को हाजीपुर छपरा बनारस प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा।
  • डाउन दिशा की नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस और नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस के रूट को बदलकर इन ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया पटना होते हुए आगे के लिए चलाया जा रहा है।
  • संघमित्रा एक्सप्रेस और आनंद विहार अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें