श्रीनगर, 14 मई (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा तथा अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है।
अब्दुल्ला ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल ने एक दिन पहले उनसे मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘कल, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने मुझसे मुलाकात की और नियंत्रण रेखा और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।’’
उन्होंने बताया कि सेना कमांडर के साथ 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी थे।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षा बल देश की रक्षा में सराहनीय काम कर रहे हैं।’’
उत्तरी सेना के कमांडर ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)