गुलमर्ग में स्कीइंग के दौरान लापता हुए नार्वे के पर्यटक को बचाया गया
गुलमर्ग में स्कीइंग के दौरान लापता हुए नार्वे के पर्यटक को बचाया गया
श्रीनगर, 28 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग रिजॉर्ट में स्कीइंग के दौरान लापता हुए नार्वे के एक व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने आज विदेशी पर्यटक नॉर्वे के ओयविंद आमोत को बचाया, जो स्कीइंग के दौरान अपना रास्ता भूल गया था और द्रंग के जंगलों में फंस गया था।’’
उन्होंने कहा कि आमोत शनिवार सुबह गुलमर्ग पहुंचा था और स्कीइंग के लिए गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सूचना मिलने के बाद, वन क्षेत्र के आसपास उसका पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीम का गठन किया गया, अंतत: टीम ने आमोत का पता लगाया और उसे सकुशल वापस गुलमर्ग ले आई।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



