VVPAT को लेकर चुनाव आयोग को SC का नोटिस, 25 मार्च को होगी अगली सुनवाई

VVPAT को लेकर चुनाव आयोग को SC का नोटिस, 25 मार्च को होगी अगली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - March 15, 2019 / 07:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT को लेकर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। 21 विपक्षी नेताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है। विपक्षी दलों ने 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों के EVM से मिलान करने की मांग की है। विपक्षी दलों की याचिका पर 25 मार्च को अगली सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी को लेकर जोगी का भूपेश पर हमला, मोदी -शाह पर कहा -रोकने जा सकते हैं किसी भी हद 

सुप्रीम कोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के जिम्मेदार अधिकारी को मौजूद रहने के निर्देश भी दिए हैं। EVM को लेकर कांग्रेस, सपा, बसपा समेत 21 विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने ‘हेल्थ फॉर ऑल’ वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा की, आयुष्मान योजना पर उठाए 

गौरतलब है कि पिछले सालों में हुए विधानसभा चुनाव से लेकर उपचुनाव में EVM में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग का साफ कहना था कि हर चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुआ और आगे भी होगा और EVM में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं है।