पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीबीआई, ईडी अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीबीआई, ईडी अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है।

नारद स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों को गिरफ्तार करते समय विधानसभा अध्यक्ष को सूचित नहीं करके कथित रूप से उनके आसन की गरिमा कम करने के मामले में यह नोटिस दिया गया है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक और मंत्री तापस रॉय ने नोटिस में कहा कि सीबीआई ने नारद मामले में इस साल शुरू में पार्टी के तीन विधायकों फरहाद हकीम, मदन मित्रा और सुब्रत मुखर्जी को गिरफ्तार किया था लेकिन इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से अनुमति नहीं मांगी गयी थी और ना ही उन्हें सूचित किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने भी तीनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा