Google Removed These Apps from Play Store: अब गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगे Shaadi.com और Naukri.com जैसे कई ऐप, जानें वजह
Google Removed These Apps from Play Store गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए भारतीय ऐप्स, ये वजह आई सामने, जानें पूरी खबर
Google Removed These Apps from Play Store
Google Removed These Apps from Play Store: नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से कई भारतीय ऐप को हटा दिया है। गूगल ने अपनी पॉलिी में बदलाव किए है जिसके चलते कई ऐप पर बैन लगा दिया गया है। जिसके चलते गूगल ने सर्विस चार्जेस को 11 फीसदी से बढ़ा कर 26 फीसदी कर दिया था। इसके बाद गूगल ने सर्विस चार्ज ना देने वाली कंपनियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें हटाने का फैसला लिया था। इससे पहले देश की एंटीट्रस्ट अथॉरिटी ने पुराना सिस्टम खत्म करने का आदेश दिया था।
इसलिए किया बैन
Google Removed These Apps from Play Store: बता दें गूगल ने इन एप्स को लेकर पहले ही बार्निग दे दी थी कि नियमों का उल्लंघन करने और सर्विस चार्ज न देना उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जिसके तहत कई भारतीय जानी-मानी कंपनियों ने बिलिंग नियमों का उल्लंघन किया इसके अलावा कुछ कंपनियों ने बिक्री पर लागू होने वाले सर्विस चार्ज नहीं दिया जिसके चलते गूगल ने ये बड़ा फैसला लिया है।
प्ले स्टोर से हटे ये ऐप्स
Google Removed These Apps from Play Store: Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, Alt Balaji’s (Altt), QuackQuack.
ये भी पढ़ें- BJP Loksabha Candidate List 2024: भाजपा ने अपनी पहली ही सूची में हार मान ली, जानें किसने कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें- Mantri Parishad Meeting Today: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Facebook



