अब फ्लाइटों की तरह गाड़ियों में लगेंगे नींद पता लगाने वाले सेंसर, ड्राइवर्स के लिए तय होगी समय-सीमा
Now like flights, there will be sleep detection sensors in the vehicles, the time limit will be fixed for the drivers
नई दिल्लीः देश में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों के आंकड़ें चौकाने वाले है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार कमर कस रही है। इसी बीच अब खबर आई है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय कमर्शियल वाहनों में ड्राइवर को नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर लगवाने की तैयारियां कर रहा है।
read more: बंद कमरे से आ रही थी अजीब सी बदबू, खोलकर देखा तो पुजारी की मिली सड़ी-गली लाश
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने अधिकारियों से यूरोपीय मानकों के अनुरूप कमर्शियल वाहनों में गाड़ी चलाते समय नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर को लेकर नीति पर काम करने को कहा है।
read more : रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, बिना परीक्षा के 3000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, आज ही करें आवेदन
एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा है कि जिला सड़क समिति की बैठकें नियमित रूप से हो यह सुनिश्चित करने के लिए मैं मुख्यमंत्रियों और कलेक्टरों को पत्र भी लिखूंगा।चालकों की थकान कम करने के लिए पायलटों के समान वाणिज्यिक वाहनों के ट्रक चालकों के लिए ड्राइविंग घंटे तय करने पर जोर दिया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएं।
I will also write letters to CMs and Collectors to ensure that District Road Committee meetings happen regularly. Emphasised on deciding driving hours for truck drivers of commercial vehicles, similar to pilots, to reduce fatigue-induced road accidents. pic.twitter.com/2R1jvAXAV7
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 21, 2021

Facebook



