LPG सिलेंडर के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जनता को ऐसे मिलेगा फायदा, जानकर खुश हो जाएंगे आप
now lpg cylinder will available with QR code : LPG सिलेंडर के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जनता को ऐसे मिलेगा फायदा, जानकर खुश हो जाएंगे आप
Gas Cylinder Rate Hike Latest News
नई दिल्ली। LPG cylinder Latest News : घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। अगर आपके पास भी घरेलू गैस सिलेंडर कनेक्शन है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी हो सकती है। ये खबर आपके बहुत काम है। दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से QR कोड (QR Code) बेस्ड सिलेंडर को लॉन्च किया गया है। इससे आप सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे।
LPG सिलेंडर को कर सकेंगे ट्रैक
मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल (IOCL) के चेयरमैन श्रीकांत माधव ने बताया कि अगले तीन महीने में सभी घरेलू गैस सिलेंडर में QR कोड होगा। वर्ल्ड LPG वीक 2022 के मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है क्योंकि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे।
Read More : निर्दलीय पार्षद ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, चुनाव जीतने के बाद किया था भाजपा का समर्थन
ऐसे उठा सकेंगे लाभ
बताया जा रहा है कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि QR कोड के जरिये ग्राहक सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इससे लोग सिलेंडर को कहा पर बोतल बंद (रिफलिंग) किया गया है और सिलेंडर से जुड़े क्या सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं, इन सबकी जानकारी ले सकेंगे। QR कोड को मौजूदा सिलेंडर पर लेबल के माध्यम से चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडर पर इसे वेल्ड किया जाएगा।
Read More : बंदूकधारियों ने बीच बाजार में की भीषण गोलीबारी, 5 लोगों की मौत
20 हजार QR कोड वाले LPG जारी
ताजा जानकारी के अनुसार यूनिट कोड बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी सिलेंडर जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि यह एक प्रकार का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है। मंत्री हरदीप पूरी ने कहा कि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लग जाएगा।

Facebook



