अब सुबह 6 बजे तक खुलेंगे पब-बार, रात तक खुले रहेंगे बाजार, कोरोना की सभी पाबंदियां हटीं
Gurugram Covid Restriction News : प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी के बाद गुड़गांव सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के मद्देनजर लगाई गईं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं।
all restrictions of Corona removed
Covid Restriction News
गुड़गांव। गुड़गांव सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के मद्देनजर लगाई गईं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। सरकार के इस फैसले से कारोबारियों व दुकानदारों ने काफी राहत महसूस की है। सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, बार, होटल, रेस्तरां, जिम, मल्टिप्लेक्स गुरुवार से पूरी क्षमता के साथ खुलना शुरू हो गए हैं। शैक्षणिक संस्थानों में सभी स्टूडेंट पढ़ाई के लिए आ सकेंगे। विश्वविद्यालय व कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
सभी गतिविधियां पहले की तरह सामान्य तरीके से चल सकेंगी। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर बीते वर्ष दिसंबर में कड़ी पाबंदियां लगाईं थीं। हालांकि सबकुछ पहले की तरह खोलने के आदेश के बाद भी लापरवाही न बरतने के लिए कहा गया है। दुकानदारों, मॉल संचालकों, स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा। लेकिन इन सबके बीच बीते दिनों बढ़े पॉजिटिविटी रेट ने चिंता भी बढ़ाई है।
read more: गैंग रेप में दोषी करार हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरेंट जारी
पांबदी हटने के बाद पब-बार संचालकों ने भी राहत की सांस ली है। गुड़गांव में 205 पब और बार हैं। ये एमजी रोड, सोहना रोड, साइबर हब, सेक्टर 29, उद्योग विहार, ओल्ड दिल्ली रोड, दिल्ली- जयपुर हाइवे, मानेसर एरिया में हैं। बिना एक्सट्रा फीस के रात 1 बजे तक पब-बार खोला जा सकता है। उसके लिए पहले ही दुकानदार लाइसेंस फीस व एक्साइज ड्यूटी दे चुके हैं। इसके अलावा हर घंटे के हिसाब से दस लाख रुपये फीस देकर रात भर पब-बार खोल जा सकते हैं।

Facebook



