Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

Indian Railway Retiring Room: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

Indian Railway Retiring Room

Modified Date: June 22, 2024 / 05:30 pm IST
Published Date: June 22, 2024 5:30 pm IST

नई दिल्ली: Indian Railway Retiring Room  कई बार ​हम ट्रेन में सफर करने के लिए जाते हैं। लेकिन ट्रेन लेट होने की वजह से हमें स्टेशन पर ही रुकना पड़ जाता है। ट्रेन का इंतजार करते करते हमें कई बार घंटों रुकना पड़ जाता है। खासकर रात में ट्रेन लेट होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने अब स्टेशन पर ही होटल जैसा रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। ये स्टेशन पर आपको आसानी से मिल जाएगी।

Read More: UP Accident: ट्रक की टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, थम गई 3 लोगों की सांसें, 4 की हालत गंभीर 

Indian Railway Retiring Room  इसके लिए आपको आसान प्रोसेस करना होगा। हालांकि इसके लिए आईआरसीटीसी ने कुछ टर्म एंड कंडीशन रखी हैं। स्टेशन पर रूम कुछ शर्तों के आधार पर ही दिया जाता है। आपको बता दें कि पहले रिटायरिंग रूमों की हालत अच्छी नहीं थी। लेकिन अब रेलवे ने इन्हें रिनोवेट करा दिया है।

 ⁠

Read More: JioCinema Premium Plan: जियो यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने हटाया ये सस्ता प्लान, अब देने होंगे इतने पैसे 

सिर्फ 100 रुपए में मिलेगी ये सुविधा

आपको बता दें कि जब आप स्टेशन पहुंच जाते हैं तो आपको रात में आराम के लिए होटल खोजना होता है। जहां आपका पैसा भी ज्यादा लगता है। लेकिन अब आपको कहीं होटल खोजने की जरूरत ही नहीं होगी। क्योंकि देश के ज्यादातर स्टेशन के रिटायरिंग रूम रिनोवेट हो चुके हैं। स्टेशन पर ही होटल वाली सभी सुविधाओं वाला कमरा मिल जाएगा. रूम में एसी से लेकर शानदार बेड व अन्य सभी चीजें उपलब्ध होंगी। इसके लिए आपको रातभर का 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक पे करना होगा।

Read More: सुहागरात के बाद अस्पताल पहुंचा अरबपति शख्स, 91 साल की उम्र में की शादी, उम्र में 50 साल छोटी दुल्हन 

कैसे बुक करें रिटायरिंग रूम

  • आप रेलवे की वेबसाइट (https://www.rr.irctctourism.com) पर जाएं।
  • यहां आपको बुक रिटायरिंग रूम पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एसी और नॉन एसी रूम में से कोई एक सेलेक्ट करना है।
  • अब आर अपना पीएनआर नंबर भरें।
  • आपको रूम में अपने सुविधा अनुसार फैसिलिटी को चुनना है।
  • अब आपको टाइमिंग सेलेक्ट करना है। बता दें कि प्रति घंटे के हिसाब से आपका रूम बुक होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट पर क्लिक करना है।
  • पेमेंट के लिए आपके पास कई ऑप्शन है। आर उसमें से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट करने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा।
  • नोट- अगर आपके पास कंफर्म टिक नहीं है तो आपको रिटायरिंग रूम की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि, RAC टिकट पर आप इस सर्विस का लाभ
  • उठा सकते हैं। रूम बुक करने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) दिखाना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।