School Name Change: भाजपा सरकार बदल रही राज्य के स्कूलों के नाम.. इन विद्यालयों के नाम है शामिल, CM ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री के इन फैसलों से साफ है कि उत्तराखंड सरकार स्थानीय पहचान, इतिहास और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। यह पहल राज्य के संतुलित और समावेशी विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

School Name Change: भाजपा सरकार बदल रही राज्य के स्कूलों के नाम.. इन विद्यालयों के नाम है शामिल, CM ने दी मंजूरी

School Name Changes in Uttarakhand || image- IBC24 News File

Modified Date: July 25, 2025 / 12:39 pm IST
Published Date: July 25, 2025 12:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों पर होंगे।
  • मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं के लिए 62 करोड़ मंजूर किए।
  • सड़क, ब्रिज और पार्किंग निर्माण को मिली हरी झंडी।

School Name Changes in Uttarakhand: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न स्कूलों के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है।

READ MORE: Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha: क्या सीजफायर की घोषणा विदेशी दबाव में किया गया था? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुद मोदी सरकार ने सदन में दिया जवाब, जानिए क्या है ट्रंप के दावे की पूरी हकीकत

दरअसल उत्तराखंड में अब सरकारी स्कूलों के नाम इतिहास रचने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कई शैक्षणिक संस्थानों के नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। यह कदम ना सिर्फ युवाओं को प्रेरणा देगा, बल्कि स्थानीय गौरव को भी सम्मानित करेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्यभर में पेयजल, सड़क, ब्रिज और पार्किंग जैसे आधारभूत ढांचे को मजबूती देने के लिए करोड़ों की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है।

 ⁠

इन स्कूलों के बदले जायेंगे नाम

School Name Changes in Uttarakhand: राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों के सरकारी स्कूलों को अब शहीद भगत सिंह रावत, पंडित सैराम, कुंवर सिंह रावत और श्री माधो सिंह जंगपांगी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाना जाएगा।

पेयजल योजनाओं के लिए 62 करोड़ का बजट

इसके अलावा 62 करोड़ रुपये की राशि राज्य की पेयजल योजनाओं के रखरखाव व सुधार हेतु स्वीकृत की गई है, ताकि शहरी और ग्रामीण इलाकों में साफ और सुरक्षित पानी लगातार मिलता रहे।

विकास की नई रफ्तार: इन क्षेत्रों में आएगी क्रांति

School Name Changes in Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के पाटी विकासखंड में एक मल्टीलेवल पार्किंग और बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण के लिए 11.04 करोड़ रुपये, अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्र में चितई-पेटशाल-भेटाडगी सड़क को ऑल वेदर मोटर रोड में बदलने के लिए 4.66 करोड़ रुपये, और बाजपुर विधानसभा में लेवाड़ा नदी पर स्पैन ब्रिज व एप्रोच रोड के लिए 2.83 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

रुद्रप्रयाग के उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर के पास कार पार्किंग के लिए 1.16 करोड़ रुपये, उत्तरकाशी जिले के जनकीचट्टी के पास गंगनाई (गरम पानी) में टनल पार्किंग के डीपीआर निर्माण के लिए 3.18 लाख रुपये, और बाजपुर विधानसभा में एक और पुल निर्माण को भी स्वीकृति मिल चुकी है।

READ ALSO: Petrol Diesel Price Today: 90 रुपए से नीचे आया ईंधन का रेट, पेट्रोल-डीजल के दाम में हुए बड़े बदलाव, लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

मुख्यमंत्री के इन फैसलों से साफ है कि उत्तराखंड सरकार स्थानीय पहचान, इतिहास और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। यह पहल राज्य के संतुलित और समावेशी विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown