प्रवासी भारतीय श्रद्धालु ने टीटीडी के विभिन्न ट्रस्ट को 1.4 करोड़ रुपये का दान दिया

प्रवासी भारतीय श्रद्धालु ने टीटीडी के विभिन्न ट्रस्ट को 1.4 करोड़ रुपये का दान दिया

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 11:26 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 11:26 pm IST

तिरुपति, 15 मई (भाषा) अमेरिका के एक प्रवासी भारतीय श्रद्धालु ने बृहस्पतिवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के विभिन्न ट्रस्ट को 1.4 करोड़ रुपये का दान दिया।

टीटीडी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आनंद मोहन भगवतुला ने इन दान के डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू को तिरुमला स्थित उनके कैंप कार्यालय में सौंपे।

बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिका के बोस्टन के एक एनआरआई आनंद मोहन भगवतुला ने बृहस्पतिवार को टीटीडी के विभिन्न ट्रस्ट को 1.40 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया है।’’

टीटीडी तिरुपति स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। यह दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)