तमिलनाडु में सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर नर्सों का विरोध प्रदर्शन जारी
तमिलनाडु में सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर नर्सों का विरोध प्रदर्शन जारी
चेन्नई, 20 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में राज्य सरकार के चिकित्सा संस्थानों में समेकित वेतन पर कार्यरत बड़ी संख्या में नर्सों ने शनिवार को अपनी सेवा को नियमित करने और अन्य लाभों की मांग को लेकर तीसरे दिन भी राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से अनुबंध पर काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें वेतन के साथ मातृत्व अवकाश सहित कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है।
इनमें से एक नर्स ने कहा, “महामारी के दौरान हमें फरिश्तों की तरह देखा गया, लेकिन अब हम उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। हम मरीजों की देखभाल में लगातार पूरी मेहनत करते हैं, लेकिन हमें सरकारी कर्मचारियों के बराबर वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं मिलतीं हैं।”
उसने कहा कि वह और उनकी सैकड़ों सहयोगी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों नर्सों ने 19 दिसंबर की रात कड़ाके की ठंड में भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा और वहीं कुछ नर्स अपने बच्चों को भी अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन में शामिल करने के लिए साथ ले आईं।
इससे पहले, पुलिस ने 18 दिसंबर की रात किलंबक्कम में करीब 500 नर्सों को हिरासत में लिया था, जब वे सेवा के नियमितीकरण, प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर कथित रूप से हटाई गई करीब 700 नर्सों की बहाली और ‘तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड’ के माध्यम से नियुक्त नर्सों के समान लाभ की मांग को लेकर रातभर प्रदर्शन कर रही थीं।
नर्सों ने अपनी इन मांगों को लेकर शुरुआत में यहां चेपॉक स्थित शिवानंद सलाई में भूख हड़ताल की थी।
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप

Facebook



