एम्स में नर्सों ने हड़ताल खत्म की

एम्स में नर्सों ने हड़ताल खत्म की

एम्स में नर्सों ने हड़ताल खत्म की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: December 15, 2020 6:34 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के एम्स में नर्सिंग यूनियन ने अस्पताल प्रशासन के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद मंगलवार रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की करीब 5,000 नर्स छठे केन्द्रीय वित्त आयोग से संबंधित मांगों समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे।

एम्स के निदेश डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”उन्होंने (नर्सों) अपनी हड़ताल खत्म कर काम शुरू कर दिया है।”

 ⁠

इस मामले से संबंधित घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एक बैठक की। बैठक के दौरान यूनियन को आश्वासन दिया गया कि उनके सभी ”स्थानीय मुद्दों” को तत्काल हल किया जाएगा जबकि मंत्रालय से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द अलग से निपटाया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि बैठक के बाद यूनियन ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में