मोटापा भारत के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

मोटापा भारत के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 09:39 AM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 09:39 AM IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मोटापा देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है और इसके खिलाफ लड़ाई में सभी को योगदान देना चाहिए।

मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वर्षों में हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य के मामले में मैं एक चिंता व्यक्त करना चाहता हूं। देश के हर परिवार को इस बात पर चिंतित होना चाहिए कि मोटापा हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। हमें खुद को मोटापे से बचाना होगा।’’

मोदी ने पहले दिए अपने सुझाव को दोहराते हुए परिवारों से खाना पकाने के लिए 10 प्रतिशत कम तेल खरीदने और उसके उपयोग में भी 10 प्रतिशत की कटौती करने का आग्रह किया।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा