ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना
Modified Date: January 25, 2026 / 09:11 pm IST
Published Date: January 25, 2026 9:11 pm IST

भुवनेश्वर, 25 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम की 130वीं कड़ी को यहां सरकारी राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूली छात्रों और स्थानीय निवासियों के साथ सुना।

स्कूल परिसर में कार्यक्रम सुनते हुए, मुख्यमंत्री ने बच्चों को इस रेडियो कार्यक्रम के उद्देश्य और इसके प्रेरणादायक पहलुओं के बारे में बताया।

उन्होंने स्टार्टअप क्षेत्र में ‘यंग इंडिया’ की सफलता पर प्रकाश डाला और बच्चों को हमेशा नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

माझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे यहां प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम सुनने और मध्य भुवनेश्वर के यूनिट-8 क्षेत्र के स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।’

माझी ने कहा कि अपने रेडियो कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी है, जिसमें आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने कृत्रिम मेधा (एआई) और सेमीकंडक्टर जैसी नई तकनीकों का उपयोग करके नए स्टार्टअप उद्यम शुरू करने में युवाओं की भागीदारी पर भी जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा भी सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम राज्य में पांच सेमीकंडक्टर परियोजनाएं स्थापित करने जा रहे हैं। कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास पहले ही किया जा चुका है।’

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में