Kurnool HIV Injection Case: एक्स बॉयफ्रेंड ने पूरी नहीं की ख्वाहिश, बदला लेने नर्स ने रची खतरनाक साजिश, प्रेमी की पत्नी को लगा दिया HIV वाला इंजेक्शन
एक्स बॉयफ्रेंड ने पूरी नहीं की ख्वाहिश, बदला लेने नर्स ने रची खतरनाक साजिश, Kurnool HIV Injection Case Latest News
कुरनूल: Kurnool HIV Injection Case आंध्र प्रदेश की कुरनूल पुलिस ने महिला चिकित्सक को एचआईवी का इंजेक्शन लगाने के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित चिकित्सक आरोपी महिला के पूर्व प्रेमी की पत्नी है। उसने बताया कि आरोपियों की पहचान कुरनूल निवासी बी. बोया वसुंधरा (34), अडोनी के एक निजी अस्पताल में नर्स पद पर कार्यरत कोंग ज्योति (40) और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रचने और एक सड़क दुर्घटना का नाटक करने के बाद, वसुंधरा ने कथित तौर पर अपने पूर्व प्रेमी की पत्नी और एक डॉक्टर को एचआईवी वायरस का इंजेक्शन लगाया। आरोपियों ने सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से एचआईवी संक्रमित रक्त के नमूने यह कहकर प्राप्त किए कि ये नमूने जांच के लिए आवश्यक हैं। आरोपी का दावा है कि उसने संक्रमित रक्त को एक रेफ्रिजरेटर में रखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पा रही थी कि उसके पूर्व प्रेमी ने दूसरी महिला से शादी कर ली है, इसलिए उसने दंपति को अलग करने की साजिश रची।
जानबूझकर स्कूटी को मारी टक्कर
Kurnool HIV Injection Case उसने बताया कि पीड़िता कुरनूल के एक निजी चिकित्सा विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर है और नौ जनवरी को अपराह्न करीब 2.30 बजे स्कूटर से ड्यूटी कर घर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने विनायक घाट पर केसी नहर के पास जानबूझकर उसकी स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गई और उसे चोटें आईं। उसने बताया कि इसके बाद आरोपी मदद की पेशकश के बहाने उसके पास पहुंचे। पुलिस ने बताया कि वसुंधरा ने पीड़िता को ऑटो रिक्शा में ले जाने की कोशिश करते समय कथित तौर पर एचआईवी का इंजेक्शन लगाया और पीड़िता के शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गई।
FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का तत्काल उपचार किया गया और अब वह ठीक है एवं चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि वायरस रेफ्रिजरेटर में रखे जाने पर भी कई दिनों तक जीवित नहीं रह सकता है और चिंता बस इस बात को लेकर है कि शरीर में किसी बाहरी कण का प्रवेश न हुआ हो। अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि पीड़िता खुद एक डॉक्टर है, इसलिए उसे जांच और दवाइयों की जानकारी थी। अन्य चिकित्सकों ने उसे तीन सप्ताह बाद वापस आने की सलाह दी है।’’ पीड़िता का पति भी चिकित्सक है और उसने 10 जनवरी को कुरनूल तृतीय टाउन पुलिस थाने में मामले की शिकायत की, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-तीन(पांच) के साथ पठित धारा 126(2), 118(1), 272 के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
- इन राशियों की आज से चमकेगी किस्मत, मिलेगी नौकरी, पैसा और प्यार, पढ़ें रविवार का राशिफल
- प्रदेश में दो दिन तक बरसेंगे बादल! मौसम विभाग ने जारी इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ कड़केगी बिजली, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
- Women Extra Marital Affair : शारीरिक सुख या कुछ और? आखिर क्यों पति को धोखा दे रही हैं इस उम्र की महिलाएं? जानें शादीशुदा महिलाओं की ख्वाहिशें
- Republic Day Rehearsal Video: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल में हुआ हादसा! स्टंट करते-करते बाइकर्स के बैलेंस बिगड़ा, फिर… वीडियो देख हर कोई हैरान
- Tejashwi Yadav RJD: लालू यादव ने बेटे को बनाया RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर, खुद पिता ने सौंपी विरासत!
- VD14: रिपब्लिक डे पर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज! विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का टाइटल होगा रिवील, पोस्टर ने बढ़ाई उत्सुकता
- Palash Muchhal Defamation Case : “रंगे हाथों पकड़ा गया.”… मंधाना के दोस्त के इस आरोप पर भड़के पलाश मुच्छल, चुप्पी तोड़ते हुए दे दिया 10 करोड़ का करारा जवाब


Facebook


