ओडिशा: कांग्रेस नेता की पत्नी मोनीदीपा शारखेल बीजद में शामिल
ओडिशा: कांग्रेस नेता की पत्नी मोनीदीपा शारखेल बीजद में शामिल
भुवनेश्वर, 17 मार्च (भाषा) पारादीप-एरास्मा औद्योगिक विकास परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष मोनीदीपा शारखेल और पारादीप नगरपालिका की उपाध्यक्ष छविलता राउत नौ पार्षदों के साथ रविवार को यहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गईं।
मोनीदीपा पारादीप के प्रमुख कांग्रेस नेता बापी शारखेल की पत्नी हैं। बीजद में शामिल होने के लिए मोनीदीपा और राउत भाजपा व कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ यहां पार्टी कार्यालय पहुंचीं।
वे राज्यसभा सांसद मानस रंजन मंगराज, पूर्व मंत्री और नयागढ़ से विधायक अरुण साहू और पारादीप के विधायक संबित राउत्रे की उपस्थिति में बीजद में शामिल हुए।
मोनीदिपा ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विकास गतिविधियों से प्रभावित होकर बीजद में शामिल हुई।”
मंगराज ने कहा कि मोनीदीपा के आने से पारादीप क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
अविनाश

Facebook



