ओडिशा में पुरुष हॉकी विश्वकप से पहले विज्ञापन एजेंसियों को होर्डिंग हटाने का निर्देश

ओडिशा में पुरुष हॉकी विश्वकप से पहले विज्ञापन एजेंसियों को होर्डिंग हटाने का निर्देश

ओडिशा में पुरुष हॉकी विश्वकप से पहले विज्ञापन एजेंसियों को होर्डिंग हटाने का निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 16, 2022 4:40 pm IST

भुवनेश्वर, 16 नवंबर (भाषा) पुरुष हॉकी विश्व कप शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने विज्ञापन एजेंसियों से 10 दिन के अंदर ओडिशा की राजधानी के विभिन्न हिस्सों में लगे बड़े होर्डिंग हटाने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ओडिशा 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को बीएमसी अधिकारियों और 30 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के बीच हुई बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किया गया।

 ⁠

बैठक की अध्यक्षता करने वाले बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त बिनया के दास ने कहा कि सौंदर्यीकरण और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए यह कदम जरूरी है।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में