बारिपदा, 29 सितंबर (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में शुक्रवार को तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोपनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सिमिलिपाल दक्षिण वन्यजीव संभाग के एक दल ने तेंदुए की खाल को जब्त किया और व्यक्ति (35) को हिरासत में लिया।
सिमिलिपाल दक्षिण वन्यजीव संभाग के उपनिदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश