ओडिशा: पटनायक ने सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

ओडिशा: पटनायक ने सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

ओडिशा: पटनायक ने सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा
Modified Date: August 31, 2024 / 11:05 pm IST
Published Date: August 31, 2024 11:05 pm IST

भुवनेश्वर, 31 अगस्त (भाषा) ओडिशा में सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि राज्य शांति एवं सद्भाव के लिए जाना जाता है।

विधानसभा में, गृह विभाग के लिए अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान पटनायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद से राज्य में कई सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार के सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही सांप्रदायिक घटना हुई, बालासोर जिला और राज्य के अन्य हिस्सों में भी कई सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। हाल में खुर्दा जिले में एक सांप्रदायिक घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि ओडिशा सांप्रदायिक शांति एवं सद्भाव के लिए जाना जाता है तथा इसे हर कीमत पर बनाकर रखा जाना चाहिए।

पटनायक ने यह भी दावा किया कि सरकार ने राज्यपाल रघुबर दास के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसने पुरी में रथ यात्रा के दौरान एक अधिकारी पर कथित तौर पर हमला किया और उसे अपमानित किया।

उन्होंने कहा कि क्या राज्यपाल, मंत्री, सांसद या विधायक के बेटे होने का मतलब यह है कि उसे अभियोजन से छूट प्राप्त है और यदि ऐसा है तो ओडिशा के लोगों को बताया जाए कि कुछ लोग कानून से ऊपर हैं।

पटनायक ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, कानून से ऊपर कोई नहीं था।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में