ओडिशा पुलिस ने दिल्ली से दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया
ओडिशा पुलिस ने दिल्ली से दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया
भुवनेश्वर, तीन अगस्त (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में आयकर अधिकारी के घर में चोरी के आरोप में दो अंतरराज्यीय चोरों को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने 21 जुलाई को भुवनेश्वर स्थित एक कॉलोनी में आयकर विभाग के अधिकारी के सरकारी आवास से 230 ग्राम सोने के आभूषण और नकदी चुरा ली थी।
भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि घटना 21 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब घर में कोई मौजूद नहीं था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और आभूषणों के साथ नकदी ले गए।
जांच के दौरान पता चला कि इस मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह शामिल है।
सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 18 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में सक्रिय थे।
सिंह ने कहा कि जब्त की गई राशि चोरी हुए सोने की कीमत के लगभग बराबर है और यह उन गहनों के मालिक को सौंप दी जाएगी।
भाषा राखी नरेश
नरेश

Facebook



