भुवनेश्वर, 15 अप्रैल (भाषा) ओडिशा पुलिस ने यहां एक दृष्टिबाधित महिला भिखारी के अपहृत डेढ़ वर्षीय बच्चे को मंगलवार को मुक्त करा लिया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में चिकित्सा जांच के बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया।
एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार रात को बच्चे का अपहरण कर लिया था। जिस समय बच्चे का अपहरण किया गया उस वक्त वह खेल रहा था और उसकी मां एवं बहन फुटपाथ पर सो रही थीं।
सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘घटना की सूचना देने के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने बच्चे को मुक्त करा लिया और अपहरणकर्ता को दबोच लिया। पुरी जिले के गंगाधरपुर निवासी केदारसन पांडा (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस महिला से बच्चे को मुक्त कराया गया था उसे भी हिरासत में ले लिया गया है।’’
अपने बच्चे को वापस पाने के बाद दृष्टिबाधित महिला ने बच्चे को छूकर उसकी जांच की और पुष्टि की कि बच्चा उसका ही है।
महिला ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। मैं भगवान राम का आभार व्यक्त करती हूं, जिनके मंदिर के सामने मैं भीख मांगती थी। मैं पुलिस को भी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देती हूं।’’
भाषा योगेश सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)