ओडिशा: संबलपुर नगर निगम पुनर्चक्रण योग्य कचरे को बेचकर कमा रहा है लाखों रुपये

ओडिशा: संबलपुर नगर निगम पुनर्चक्रण योग्य कचरे को बेचकर कमा रहा है लाखों रुपये

ओडिशा: संबलपुर नगर निगम पुनर्चक्रण योग्य कचरे को बेचकर कमा रहा है लाखों रुपये
Modified Date: April 1, 2023 / 04:10 pm IST
Published Date: April 1, 2023 4:10 pm IST

संबलपुर (ओडिशा), एक अप्रैल (भाषा) ओडिशा के संबलपुर नगर निगम (एसएमसी) घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से उत्पन्न होने वाले ‘पुनर्चक्रण योग्य कचरे’ को बेचकर हर महीने लगभग डेढ़ लाख से दो लाख रुपये कमा रहा है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

एसएमसी के उपायुक्त शुभांकर मोहंती ने बताया कि पुनर्चक्रण योग्य कचरा एक एजेंसी द्वारा खरीदा जाता है और इस एजेंसी का चयन एक निविदा प्रक्रिया के जरिये किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, एसएमसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सभी घरों को ‘डोर-टू-डोर’ कचरा संग्रहण सुविधा के तहत कवर किया गया है। एसएमसी के 80 बैटरी चालित वाहनों सहित 130 से अधिक वाहन घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा कर रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शहर में लगभग 110 मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें लगभग 55 मीट्रिक टन गैर-अपघटनीय या सूखा कचरा शामिल है।

अधिकारी के मुताबिक, ‘कांच, कागज, कार्डबोर्ड, धातु, प्लास्टिक, टायर और वस्त्र सहित 16 प्रकार के पुनर्चक्रण योग्य कचरे एजेंसी को बेचे जाते हैं। अलग-अलग वस्तुओं को अलग-अलग कीमतों पर बेचा जाता है।’

एसएमसी के उपायुक्त ने कहा, ‘एसएमसी अगस्त 2021 से प्रत्येक दरवाजे पर जाकर कचरा संग्रह कर रही है और पुनर्चक्रण योग्य कचरे को बेच रही है। प्रत्येक केंद्र से उत्पन्न धन का उपयोग वहां काम कर रहे कर्मचारियों के लिए किया जाता है। अब तक, नगर निकाय इस कचरे से 25 लाख रुपये से अधिक धन कमा चुका है।’

भाषा साजन सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में