ओडिशा: बारात में नाचने के लिए कई कोबरा सांपों का उपयोग किया

ओडिशा: बारात में नाचने के लिए कई कोबरा सांपों का उपयोग किया

ओडिशा: बारात में नाचने के लिए कई कोबरा सांपों का उपयोग किया
Modified Date: May 1, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: May 1, 2025 6:58 pm IST

भद्रक (ओडिशा), एक मई (भाषा) ओडिशा के वन विभाग ने बारात के दौरान नृत्य पेश करते समय कई कोबरा सांप का उपयोग किये जाने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन कोबरा सांपों को बचा लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार देर रात धामरा पुलिस थाने के अंतर्गत छेदक गांव में हुई। एक सपेरे और दो कलाकारों (एक पुरुष और एक महिला) ने बारातियों का मनोरंजन करते हुए धामरा चांदबली मार्ग पर लोकप्रिय ‘नागिन’ गीत पर नृत्य किया।

कलाकारों ने ढोल की थाप और अन्य संगीत वाद्ययंत्रों की धुन पर नृत्य किया और इस दौरान सांपों को अपने हाथ में उठा लिया।

 ⁠

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भद्रक वन्यजीव विभाग की एक टीम ने बारात को रोककर सांपों को बचाया। प्रभागीय वन अधिकारी (वन्यजीव) सौभाग्य कुमार साहू ने कहा, ‘‘हमने सांपों को जब्त कर लिया है और इसमें शामिल सपेरे की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को जांच में सहायता करने के लिए कहा गया है।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में