ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की चल संपत्ति जब्त की

ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की चल संपत्ति जब्त की

ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की चल संपत्ति जब्त की
Modified Date: December 23, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: December 23, 2025 2:07 pm IST

भुवनेश्वर, 23 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी के वाहनों सहित कई संपत्तियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान भद्रक जिले के राम नारायण बल के रूप में की गई है। धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर उसे इस वर्ष 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

ईओडब्ल्यू अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खुद को राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारी के रूप में पेश किया और कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बल ने शिकायतकर्ता सहित नौ लोगों से 20 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

बल को पुलिस हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने अपराध से प्राप्त धन से अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर भारी मात्रा में चल संपत्ति बनाई थी।

उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने भद्रक और भुवनेश्वर स्थित बल के आवासीय भवन और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की और 10 वाहन, 144 मोबाइल फोन और साउंड सिस्टम जब्त किए ।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में