ओडिशा में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बीमार होने वालों से अधिक रही |

ओडिशा में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बीमार होने वालों से अधिक रही

ओडिशा में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बीमार होने वालों से अधिक रही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 18, 2021/5:08 pm IST

भुवनेश्वर, 18 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या कोविड-19 के नये मरीजों के मुकाबले अधिक रही। राज्य में सोमवार को जहां 340 नये मामले आए वहीं 508 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,35,41 हो गई है। अभी तक राज्य में कुल 10,22,250 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 199 पृथकवास केन्द्रों से आए हैं जबकि बाकि 141 संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बीमार हुए हैं।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 149 नये मामले आए हैं वहीं कटक में 43 नये मामले आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले का हिस्सा है।

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में कम से कम 50 मरीज बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है और सोमवार को 57,293 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के लोगों में संक्रमण की दर 14.70 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है…. दो सुन्दरगढ़ और भारगढ़, झारसुगुडा और खुर्दा में एक-एक…। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,295 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 53 और मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के 4,824 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)