ओडिशा के मयूरभंज में आदिवासी बच्ची के रिश्तेदार ने किया बलात्कार, गिरफ्तार
ओडिशा के मयूरभंज में आदिवासी बच्ची के रिश्तेदार ने किया बलात्कार, गिरफ्तार
बारिपदा (ओडिशा), 17 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में पांच वर्षीय एक आदिवासी लड़की के साथ उसके दूर के एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्ची की मां द्वारा बारिपदा सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सोमवार शाम आरोपी ने बच्ची को बिस्कुट का लालच दिया और उसे पास के बांस के जंगल में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां और चाची मौके पर पहुंचीं और उसे बचाया।
बारिपदा सदर थाना के प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रसाद जेना ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, शिकायतकर्ता और नाबालिग के बयान भी दर्ज कर लिये गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण और जैविक नमूने एकत्र करने के लिए यहां स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन

Facebook



