दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी

दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी

दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी
Modified Date: December 6, 2024 / 12:34 am IST
Published Date: December 6, 2024 12:34 am IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने बृहस्पतिवार को एक परिपत्र जारी कर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की।

परिपत्र में कहा गया है, ‘शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सभी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित करने की आवश्यकता है।’

पिछले महीने 17 तारीख को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में होने के कारण दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर अन्य कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही थीं

 ⁠

हालांकि 18 नवंबर को दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं भी ऑनलाइन कर दी गई थीं।

भाषा

शुभम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में