Old Pension Scheme : मोदी सरकार भी लागू करेगी पुरानी पेंशन योजना!… सरकारी कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन
Old Pension Scheme: दिवाली के बाद केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय
Unemployed youth will get lakhs of rupees every month
नई दिल्ली : Old Pension Scheme: दिवाली के बाद केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जा सकता है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। सूत्रों का दावा है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही इस फैसले पर विचार कर सकती है।
मंत्रालय की तरफ से नहीं दिया गया कोई ठोस जवाब
Old Pension Scheme: बता दें कि, सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर कानून मंत्रालय से पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर राय मांगी थी। इसमें पूछा गया कि कौन से विभाग से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू किया जा सकता है? हालांकि, मंत्रालय की तरफ से इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है। इससे पहले संसद के बीते सत्र में वित्र राज्य मंत्री भागवत कराड ने इससे इंकार किया था कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने पर विचार कर रही है।
विपक्षी पार्टी इस मुद्दे पर कर रही फोकस
Old Pension Scheme: सूत्रों का कहना है भले ही सरकार इस पर मना कर रही है, लेकिन चुनावों में जिस तरह विपक्षी पार्टी इस मुद्दे पर फोकस कर रही हैं। इससे आने वाले दिनों में पुरानी पेंशन पर फैसला लिया जा सकता है। सरकार की तरफ से जिनकी भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2003 को या उससे पहले विज्ञापन जारी किए गए थे, उनके लिए पुरानी पेंशन पर विचार हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेजों में दी गई छुट्टी
पुरानी पेंशन योजना के 3 बड़े फायदे
Old Pension Scheme: 1- OPS में पेंशन अंतिम ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती थी।
2- OPS में महंगाई दर बढ़ने के साथ DA (महंगाई भत्ता) भी बढ़ता था।
3- जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में बढ़ोतरी होती है।
2004 में लागू हुई थी नई पेंशन योजना
Old Pension Scheme: केंद्र ने साल 2004 में नई पेंशन योजना को लागू किया था। नई पेंशन योजना के फंड के लिए अलग से खाते खुलवाए गए और फंड में निवेश के लिए फंड मैनेजर को भी नियुक्त किया गया। पेंशन फंड के निवेश का रिटर्न अच्छा रहने पर पुरानी योजना की तुलना में नए कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय अच्छी राशि मिल सकती है। इस पर कर्मचारियों का सवाल है पेंशन फंड के निवेश का रिटर्न बेहतर ही होगा, यह कैसे संभव है।

Facebook



