PM Modi on Om Birla’s mention of Emergency : ओम बिरला ने पद संभालते ही किया इमरजेंसी का जिक्र, इंदिरा गांधी को बताया तानाशाह, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

PM Modi on Om Birla's mention of Emergency : ओम बिरला ने सांसदों को संबोधित किया और सबसे पहले इमरजेंसी का जिक्र किया।

PM Modi on Om Birla’s mention of Emergency : ओम बिरला ने पद संभालते ही किया इमरजेंसी का जिक्र, इंदिरा गांधी को बताया तानाशाह, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

PM Modi on Om Birla's mention of Emergency

Modified Date: June 26, 2024 / 02:57 pm IST
Published Date: June 26, 2024 2:57 pm IST

PM Modi on Om Birla’s mention of Emergency : नई दिल्ली। ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष यानी स्पीकर चुने गए है। आज सुबह ध्वनि मत से उनका चुनाव हुआ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें आसन तक पहुंचाकर उनका अभिवादन किया। ओम बिरला ने सांसदों को संबोधित किया और सबसे पहले इमरजेंसी का जिक्र किया। कांग्रेस की पूर्ववर्ती इंदिरा सरकार पर निशाना साधा और आपातकाल की बात छेड़ दी।

read more : Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना पर बन गई बात..! अब इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, राज्य सरकार ने कर दिया ऐलान.. 

PM Modi on Om Birla’s mention of Emergency : ओम बिरला ने कहा कि ऐसे भारत पर इंदिरा गांधी ने तानाशाही थोपी थी। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा गया। इमरजेंसी के दौरान भारत के नागरिकों के अधिकार नष्ट कर दिए गए। नागरिकों से उनकी आजादी छीन ली गई। ये वो दौर था जब विपक्ष के नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, पूरे देश को जेलखाना बना दिया गया था।

 ⁠

ओम बिरला के इमरजेंसी के जिक्र पर पीएम मोदी

मुझे खुशी है कि माननीय अध्यक्ष ओम बिरला ने आपातकाल की कड़ी निंदा की, उस दौरान की गई ज्यादतियों को उजागर किया और यह भी बताया कि किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उन दिनों में पीड़ित सभी लोगों के सम्मान में मौन खड़े होना भी एक अद्भुत भाव था।

आपातकाल 50 साल पहले लगाया गया था, लेकिन आज के युवाओं के लिए इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस बात का एक उपयुक्त उदाहरण है कि जब संविधान को रौंदा जाता है, जनमत को दबाया जाता है और संस्थाओं को नष्ट किया जाता है तो क्या होता है। आपातकाल के दौरान की घटनाओं ने एक तानाशाही का उदाहरण दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years