फिटनेस चैलेंज लेने पर ट्रोल हुए उमर अब्दुल्ला, ट्रोलर्स ने कहा- खेत जोतने पर पता चलता
फिटनेस चैलेंज लेने पर ट्रोल हुए उमर अब्दुल्ला, ट्रोलर्स ने कहा- खेत जोतने पर पता चलता
श्रीनगर। केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज में अब जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हो गए हैं। दरसअल, अब्दुल्ला को गुलनपाग के द्वारा फिटनेस चैलेंज दिया गया था, जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने अपना फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हालाकि उमर अब्दुल्ला द्वारा पोस्ट किया गया फिटनेस वीडियो कई ट्रोलर्स को अच्छा नहीं लगा। एक ट्रोलर्स ने कहा कि AC कमरे में तीन बार टायर पलटना तो आसान है, जिस दिन 2 बीघा खेत जोतने पड़ जायेंगे उस दिन में तारे नजर आयेंगे।
Finally got down to completing the fitness challenge set for me by @GulPanag This is part of a functional workout I enjoy doing. Now challenging @tanvirsadiq @Junaid_Mattu & @nasirsogami #HumFitTohIndiaFit Venue courtesy @GoldsGymIndia Srinagar. pic.twitter.com/vfwiMHzZTR
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 6, 2018
ए०सी० कमरे में तीन बार टायर पलटना तो आसान है ,जिस दिन १ बीघा खेत जोतने पड़ जायेंगे उस दिन में नजर आयेंगे।
— S P GUPTA HYV (@hinduyuvavahani) June 6, 2018
वीडियो के कैप्शन में अब्दुल्ला ने लिखा कि फिटनेस चैलेंज को मैंने पूरा कर दिया है। मुझे यह करने में मजा आया। अब मैं चैलेंज करता हूं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



