गोवा में गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री ने लोगों से इस पर्व को पर्यावरण अनुकूल मनाने की अपील की
गोवा में गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री ने लोगों से इस पर्व को पर्यावरण अनुकूल मनाने की अपील की
पणजी, सात सितंबर (भाषा) तटीय राज्य गोवा में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हुई।
तटीय राज्य में लोगों ने अपने घर गणेश भगवान की मूर्तियां स्थापित करने से पहले विभिन्न अनुष्ठानों के बीच अपने प्रिय भगवान का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा में अपने निर्वाचन क्षेत्र सांखली में अपने निजी आवास पर पूजा-अर्चना की।
पूजा-अर्चना के बाद जारी संदेश में सावंत ने कहा कि भगवान गणेश राज्य में सभी को बुद्धि और समृद्धि प्रदान करें।
उन्होंने लोगों से राज्य की पारिस्थितिकी के प्रति अत्यंत संवेदनशीलता के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘आइये हम पर्यावरण-अनुकूल गणेश उत्सव मनाएं।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन

Facebook



