Pamban Bridge: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का करेंगे उद्घाटन, तमिलनाडु को देंगे 8,300 करोड़ का तोहफा

Pamban Bridge: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का करेंगे उद्घाटन, तमिलनाडु को देंगे 8,300 करोड़ का तोहफा

Pamban Bridge: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का करेंगे उद्घाटन, तमिलनाडु को देंगे 8,300 करोड़ का तोहफा

Pamban Bridge | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 6, 2025 / 08:08 am IST
Published Date: April 6, 2025 8:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा।
  • पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।
  • तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास।

नई दिल्ली: Pamban Bridge आज पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे, और रामनवमी के खास मौके पर पीएम मोदी दोपहर 12 बजे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान, वे सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे।

Read More: Mia Khalifa New Video: ब्लैक कलर की ड्रेस में मिया खलीफा ने शेयर किया वीडियो, हॉट फिगर देखकर बेकाबू हुए फैन्स 

Pamban Bridge इसके बाद, दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर के दर्शन के बाद, दोपहर 1:30 बजे, वे रामेश्वरम में तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 ⁠

Read More: Uncle Killed His Niece: हैवान बना चाचा, टंगिया से हमला कर भतीजी को उतारा मौत के घाट, फिर भी नहीं भरा मन तो भाभी के साथ किया ये कांड 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “6 अप्रैल (रविवार) को रामनवमी के शुभ अवसर पर, मैं तमिलनाडु के अपने भाइयों और बहनों के बीच आने के लिए उत्साहित हूं। नये पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। मैं अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा। 8300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया जाएगा।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।